अयोध्या मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशी कैसा हो
- मनोज मिश्रा ब्यूरो चीफ अयोध्या
उत्तर प्रदेश होने वाल विधान सभा उपचुनाव जो तस्वीर उभर का आ रही है, अगर देखा जाए तो उत्तर प्रदेश मे भारतीय जनता पार्टी को कड़ी टक्कर देने के लिए एक ही पार्टी है और वो है समाजवादी पार्टी। प्रत्याशी की यदि बात करें तो बसपा और सपा ने अपना प्रत्याशी चुन लिया है, किन्तु भारतीय जनता पार्टी इतिहास को न दोहराना पड़े इसलिए जल्दबाजी के बजाय अपने कदम फूँक-फूँक कर आगे बढ़ा रही है। किन्तु सूत्रों की माने तो भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों की यह इंतजार करने वाली घड़ी अब बहुत जल्द दूर होने वाली है।
इसी कड़ी मे एक भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी की दौड़ में शामिल से हमने कुछ बात की कुछ सवाल पूछे जो ऊपर आप वीडियो के माध्यम से पूरी खबर को देख सुन सकते है। जब हमने अयोध्या मिल्कीपुर विधानसभा प्रत्याशी के दौड़ में शामिल सियाराम रावत से सवाल पूछा तो बड़े ही सलीके से सियाराम रावत ने सवालों का जवाब दिया, सियाराम रावत के जवाब देने के अंदाज से ऐसा प्रतीत हुआ की सियाराम रावत बड़े सुलझे हुए प्रत्याशी हो सकते है और जिस तरह से कुछ लोगों के बीच मे बैठे थे उससे साफ नजर आता है की जमीनी स्तर के नेता है। वहाँ पर मौजूद कुछ लोगों से हमने बात किया उन्होंने क्या कहा प्रत्याशी को लेकर और सियाराम रावत को लेकर ऊपर वीडियो मे आप देखें।