जश्न ग्रान्ड वे आफ लाइफ
दो दिवसीय जश्न एलेवेट उत्सव सम्पन्न
तन-मन से स्वस्थ रहने की जीवन शैली पर दे जोर
- विशेष संवाददाता
बेहतर जीवन शैली को विभिन्न जीवन जीने की कलाओं से बेहतर और सुखद बनाया जा सकता है। जीवन को भव्य, सुखद शांति के साथ जीने की आदि जानकारी जश्न एलेवेट द्वारा सुशान्त गोल्फ सिटी सेक्टर-जे स्थित जश्न इलेवेट के नव निर्मित भव्य कार्यालय प्रागढ़ में दो दिवसीय जश्न ग्रान्ड वे आफ लाइफ कार्यक्रम में दी गई। दो दिवसीय कार्यक्रम में बुर्जुगों, महिलाओं, युवा, बच्चों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर जीवन शैली को बेहतर सुखद बनाने की जानकारी के साथ-साथ आधुनिक तरीके से मनोरंजन व जलपान भी किया।
जश्न इलेवेट दो दिवसीय कार्यक्रम में उपनिदेशक सूचना से.नि. प्रमोद कुमार ने कहा कि अच्छी जीवन शैली के लिये स्वास्थ्य, खानपान, रहन सहन, स्वच्छता के साथ ही मानसिक रूप से सजग रहना होगा। सकारात्मक, रचनात्मक सोच सदैव रहे अपने आपको परेशान होने के बजाय बेहतर करने के लिये प्रोत्साहित रहना चाहिये। तन-मन से स्वस्थ वहीं संसार में सबसे ज्यादा सुखी माना जाता है। जश्न इल्वेट के प्रतिनिधि सहायक प्रबन्धक सुनील वाही, आयुष श्रीवास्तव, विशाल निगम, मनवीर सिंह, ब्रजभूषण पाण्डे ने बताया कि ओ.सी. इन्फ्रावेंचर के प्रभारी राहुल अग्रवाल की देखरेख में प्रोजेक्ट पूरा किया जा रहा है, जो कि दस एकड़ लेण्ड में 56 से अधिक एमिनिटीज जिसमे विशाल गार्डेन, जार्गस पार्क, स्वीमिंग पूल, गैदरिंग लान, मिनी सिनेमा, अतिथि ड्राइवर हेतु सोने की उचित व्यवस्था फिडसलान, फार्रेस्ट ट्रेल, आदि सहित 12 टावर, जिसमें 850 फ्लेट 2 बी.एच.के., 3 बीएचके आदि लक्जरी फ्लैट आधुनिक सुविधाओ से युक्त बन रहे है। समय-समय पर चिकित्सा शिविर, प्रदर्शनी आदि का भी निःशुल्क आयोजन का भी प्राविधान है। प्राइम लोकेशन लुलु माल, मिग्सन जनपथ, इकाना क्रिकेट स्टेडियम, कैंसर हास्पिटल, शहीद व सुल्तानपुर रोड, सेन्ट्रीयम होटल आदि भी है। कार्यक्रम में डा. इन्द्रा राजेश, वरिष्ठ पूर्व लेखाधिकारी पत्रकार प्राग दत्त, राम अचल, सत्य प्रकाश तिवारी, मनीष तिवारी वरिष्ठ पत्रकार संदीप कुमार, एस.पी. सिंह भी उपस्थित थे।