अवैध ठेला वालों ने गंदगी का लगाया अम्बार
- विष्णु प्रजापति छायाकर झांसी
जनपद झांसी नगर निगम जहां स्मार्ट सिटी को बनाने में कर रही है बड़ी ही मेहनत दूसरी तरफ थाना नवाबाद के अंतर्गत विश्वविद्यालय चैकी के बगल से जहां नगर निगम की जमीन की पथ मार्ग पर अवैध ठेला वालों ने गंदगी का लगाया अम्बार जहां नगर निगम की स्मार्ट सिटी बनाने की बड़ी मेहनत कर रही है और पब्लिक को पार्क की सुविधा भी दी गई है, लेकिन कुछ अवैध ठेले वालों ने वहां कब्जा कर रखा है और गंदगी और जहां नगर निगम की टीम आए दिन सफाई करने आती है इसके बावजूद भी अवैध ठेले वालों को कोई भी समझ नहीं आ रहा है और अपना अपना व्यापार पद मार्ग पर कब्जा करके व्यापार कर रहे हैं आखिर देखना है कि नगर निगम पर कोई असर होता है या नहीं?