अपर स्वास्थ्य निदेशक के घर में बेड पर सोते मिला चोर

लखनऊ के तालकटोरा क्षेत्र में अपर निदेशक स्वास्थ्य डा. रेखा रानी के घर में चोरी करने घुसा आरोपी कमर में बेड़ पर सोता मिला। मेन गेट से घर में घुसने से लेकर बेड पर सोने तक का वाकया सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

पुलिस के मुताबिक, क्षेत्र के राजाजीपुरम स्थित बालाजी मंदिर के पास अपर स्वास्थ्य निदेशक डा. रेखारानी का मकान है। घटना 30 अगस्त की रात की है। करीब 11.45 बजे आरोपी मेन गेट के पास बाइक सवार के साथ दिखता है। इसके बाद गेट खेल कर अंदर पहुंचा। घर के कमरों में इधर-उधर घूमते दिखा। इसके बाद कमरे में एक बेड पर आराम से सोते नजर आ रहा है।

बेड पर सोते आरोपी का परिजन ने वीडियो बनाया। जो कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहा है। परिजन प्रमोद कुमार के मुताबिक सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को जगाया। वह नशे में धुत प्रतीत हो रहा था। पुलिस आरोपी को पकड़ कर ले गयी। इंस्पेक्टर ने बताया प्रार्थना-पत्र लेकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार