एनसीसी का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर

- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी

जनपद झांसी के 32 उत्तर प्रदेश कन्या बटालियन एनसीसी के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में नागरिक सुरक्षा कोर झांसी के उप नियंत्रक जय राज तोमर के मुख्य आतिथ्य, घटना नियंत्रण अधिकारी सुश्री प्रगति शर्मा की उपस्थिति में नागरिक सुरक्षा क्या है? इसकी सेवाएं उद्देश्य आदि के विषय में विस्तार पूर्वक बताया गया। शिविर में उप नियंत्रक जय राज तोमर द्वारा छात्रों को नागरिक सुरक्षा के विषय में समझाते हुए बताया कि नागरिक सुरक्षा की स्थापना कब और क्यों हुई आपातकाल हो या शांतिकाल, कोई पर्व हो या रैली अथवा वीआईपी डयूटी नागरिक सुरक्षा के वार्डन्स का महत्वपूर्ण योगदान रहता है साथ ही उन्होंने आपदा प्रबंधन की विभिन्न विधियों, प्राथमिक चिकित्सा की विभिन्न विधियां जैसे मानव बैसाखी, स्ट्रेचर बनाना, टू हैण्ड, थ्री हैण्ड, फोर हैण्ड विधि, क्लाथ लिफ्टिंग, फायरमैन लिफ्ट, विभिन्न प्रकार की गांठे, आग से बचाव के विभिन्न उपायों को विस्तार पूर्वक बताया। 

उक्त अवसर पर छात्रा यशस्वी शर्मा, सूबेदार मेजर प्रेम सिंह, प्रधान सहायक दीपक, सूबेदार डी पाटिल, सूबेदार जितेन्द्र सिंह, सूबेदार कुल बहादुर थापा, सूबेदार पी सुरेश बाबू, शिव सिंह, नायब सूबेदार पंकज शर्मा, सूबेदार मंगत सिंह, कैंप एजूडेंट रश्मि सिंह, द्वितीय अफसर कृष्णा नायक, थर्ड आफिसर रंजन उपाध्याय, रत्ना याग्निक, केयरटेकर प्रीति, नीलम चैधरी, सत्य प्रकाश, भावना अग्रवाल, अश्विनी त्रिवेदी, बी एच एम गजेंद्र सिंह, हवलदार पदम सिंह, अनिल एवं एनसीसी की लगभग 490 छात्राएं, अधिकारीगण उपस्थित रहे।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार