दस्तक अभियान का शुभारंभ

डीसी ने किया दस्तक अभियान का शुभारंभ समर्थ-2024 के तहत घर-घर दस्तक देंगी टीमें, सुरक्षित भवन निर्माण को लेकर करेंगी जागरूक एंकर रीड : अपने परिवार के लिए सुरक्षित और मजबूत घर बनाना हर व्यक्ति का सपना होता है, लेकिन अक्सर देखा जाता है कि घर बनाते समय सुरक्षित निर्माण की तरफ ध्यान नहीं देने की वजह से विकट परिस्थितियों में घर ही जीवन के लिए खतरा बन जाता है। इसलिए घर बनाने के पूर्व उसकी सुरक्षा और मजबूती से जुड़े हर पहलू पर कार्य करना जरूरी है। समर्थ-2024 के तहत सुरक्षित भवन निर्माण को लेकर दस्तक अभियान का शुभारंभ करते हुए उपायुक्त हेमराज बैरवा ने यह बात कही। दस्तक अभियान के पैम्फलेट को लाँच करते हुए उपायुक्त ने सुरक्षित भवन निर्माण पर बल दिया। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण 13 अक्तूबर तक घर-घर दस्तक देकर लोगों को सुरक्षित भवन निर्माण के बारे में जागरूक करेगा। उन्होंने कहा कि हमारा क्षेत्र भुकंप और अन्य प्राकृतिक आपदाओं को लेकर अति संवेदनशील है। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि भूकंप जान नहीं लेते, बल्कि इमारतें जान लेती हैं। इन सभी बातों को देखते हुए सुरक्षित और सुदृढ़ निर्माण अति आवश्यक हो जाता है। यह ध्यान रखा जाना भी जरूरी है कि यदि हमारे निर्माण के स्थान का चयन उपयुक्त हो और निर्माण में बुनियादी नियमों का ध्यान रखा जाए तो हम आपदाओं से होने वाले नुकसान को व्यापक रूप से कम कर सकते हैं।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

हारिये न हिम्मत, बिसारिये न राम!

भृगु संहिता के उपचार