ब्रह्मचारिणी बहनों का जैन श्रद्धालुओं ने तिलक लगाकर माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया

- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी

जनपद झांसी में आचार्य श्री विमर्शसागर जी महामुनिराज के कर-कमलों से देश की राजधानी दिल्ली में होने जा रही ब्रह्मचारिणी बहनों की भगवती जैनेश्वरी दीक्षा के पूर्व नगर के अजय एनक्लेव कालोनी, झांसी में जैन श्रद्धालुओं ने तिलक लगाकर माला पहनाकर स्वागत सम्मान करते हुए अष्ट मंगल द्रव्यों, फल, मेवा आदि से ब्रह्मचारिणी महिमा दीदी जतारा, रिया दीदी कोलारस, दीपा दीदी शिवपुरी, प्रतीक्षा जैन रामपुर, सोनाली दीदी खरगापुर की गोद भराई की गई। जैन श्रद्धालुओं ने तिलक लगाकर माला पहनाकर स्वागत सम्मान करते हुए अष्ट मंगल द्रव्यों, फल, मेवा आदि से गोद भराई कर सौभाग्य अर्जित किया। 

इस अवसर पर सुनील जैन अछरौनी, यश सिंघई, दिनेश जैन डीके, संजय सिंघई, वरूण जैन, सौरभ जैन सर्वज्ञ, सचिन सर्राफ, दिव्यांश जैन, शुभम जैन छोटू, सौरभ जैन बैंक, आग्रह जैन निशांत, सौरभ राज जैन, आशीष जैन मांची, श्रीमति मधु जैन, रिद्धि जैन, आकृति जैन, मेघा सिंघई सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहें। इस अवसर पर सौरभ जैन सर्वज्ञ ने भगवती जैनेश्वरी दीक्षा की अनुमोदना करते हुए सभी से समारोह में दिल्ली पहुंचने का आह्वान किया। अंत में सभी का आभार श्रीमति मधु सुनील जैन ने व्यक्त किया।



 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार