लखनऊ में रक्तदान जागरूकता रैली निकाली गई

लखनऊ में राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में रक्तदान जागरूकता रैली निकाली गई। रैली की शुरुआत केजीएमयू की कुलपति प्रोफेसर सोनिया नित्यानंद ने आसमान में गुब्बारे छोड़कर और हरी झंडी दिखाकर की। 

यह रैली केजीएमयू परिसर से शहीद स्मारक स्थल तक निकाली गई। इस मौके पर प्रोफेसर सोनिया ने कहा कि ऐसे आयोजनों से आम जनमानस में स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति प्रेरणा एवं जागरूकता उत्पन्न होती है। 

वहीं ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग की प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष डॉ तूलिका चन्द्रा ने बताया कि एक यूनिट रक्त से कई तरह के ब्लड कम्पोनेंट पीआरबीसी, प्लाज्मा, प्लेटलेट्स, क्रायो आदि बनाया जाता है। इस एक यूनिट रक्तदान से कई तरह के मरीजों को फायदा होता है।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार