सपना सरावगी नेशनल वूमेंस अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित हुईं

- राजेन्द्र कुमार

जनपद झांसी में पूनम संत महिला एवं विकास समिति द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली देशभर की 15 महिलाओं को नेशनल वूमेंस अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम चंडीगढ़ के द ललित होटल में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति की अध्यक्षा पूनम संत द्वारा की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बालीवुड कलाकार सुदेश बेरी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में महामंडलेश्वर स्वामी कृष्णानंद महाराज, हित पारस महाराज, करम लेहल और आर.सी. मिश्रा उपस्थित रहे। 

अतिथियों द्वारा महिलाओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। झांसी से संघर्ष महिला संगठन की अध्यक्षा सपना सरावगी को एवं गोरखपुर से सहकार भारती की पदाधिकारी कोमल गुप्ता को इस सम्मान हेतु आमंत्रित किया गया था। 

इस अवसर पर सपना सरावगी ने कहा, असहायों की सेवा करना हर व्यक्ति का कर्तव्य है, हमें अपनी क्षमतानुसार समाज सेवा करना चाहिए। पूनम संत महिला एवं विकास समिति देश भर में समाज सेवा के लिए प्रसिद्ध है। मैं समिति के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य नागरिकों, अतिथियों और संगठन के सदस्यों का आभार व्यक्त करती हूँ कि आपने मुझे इस मंच पर सम्मानित किया।



 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार