बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन
- राजेन्द्र कुमार
जनपद झांसी के बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान में समहंबल व िम्दहपदममते कार्यक्रम के अंतर्गत अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बीटेक तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुतियां देकर सभी को मोहित किया तृतीय वर्ष के छात्र हेमंत कुमार ने सभी के लिए कुछ खेलों का भी आयोजन किया जिससे कार्यक्रम और भी रोचक हो गया चतुर्थ वर्ष के विद्यार्थियों ने विगत 4 वर्षों में अभियांत्रिकी संस्थान में जो भी उपलब्धियां हासिल की उसके लिए उनको बधाई दी गई और चतुर्थ वर्ष के विद्यार्थियों ने यहां बिताये हुए अपने 4 साल के पलों को अपने जूनियर एवं शिक्षकों के साथ साझा किया जिसको वह आजीवन याद रखने वाले हैं। ऐसा चतुर्थ वर्ष के छात्र एवं छात्राओं ने सभी को बताया यह चार साल वह कभी नहीं भूलेंगे और ऐसा मंजर देखकर सभी की आंखें नम हो गई अभियांत्रिकी संस्थान के निदेशक प्रोफेसर डीके भट्ट के द्वारा संस्थान में किए जा रहे नवाचार के बारे में सभी को बताया एवं विद्यार्थियों को अच्छी कंपनियों में नौकरी प्राप्त करने के लिए विभाग द्वारा छात्र-छात्राओं को कुशल बनाने के लिए किए जा रहे कार्यों की रूपरेखा प्रस्तुत की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति प्रोफेसर मुकेश पांडे ने फाइनल ईयर के विद्यार्थियों को आशीष प्रदान की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कुलपति द्वारा छात्र-छात्राओं को वर्तमान परिपेक्ष में इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों के भविष्य और आने वाली चुनौतियों के बारे में बताया अब हम उन्हें अपने जीवन में नए कार्य करने के लिए प्रेरित किया, विशिष्ट अतिथि कुलसचिव बुंदेलखंड विश्वविद्यालय विनय कुमार सिंह ने बच्चों को शुभकामनाएं प्रेषित की। अभियांत्रिकी संस्थान के संकायध्यक प्रो. एम.एम.सिंह और निर्देशक प्रोफेसर डी.के. भट्ट ने भी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के अंत में इंजीनियर शशिकांत वर्मा और डाक्टर जितेंद्र वर्मा ने संयुक्त रूप से आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में डा. प्रियंका पांडे, डाक्टर शुभांगी निगम, डाक्टर महेंद्र कुमार, डाक्टर एकरूप वर्मा, डा. अंजिता श्रीवास्तव, डाक्टर साक्षी दुबे, डा. मनीषा जैन, डा. सत्येंद्र उपाध्याय, डा. प्रशांत सोलंकी सहित इंजीनियरिंग संस्थान के समस्त शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी एवं छात्र-छात्र उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन तृतीय वर्ष के निकिता पांडे, पल्लवी साहू, अलसीफिया, अनमोल दीक्षित, समृद्धि दुबे, निकिता जैन, नियति जैन ने किया। तृतीय एवं चतुर्थ वर्ष के छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में निम्न प्रस्तुतियां दी उनके नाम निम्न है पायल, तृप्ति, एकम, खुशबू, आर्या श्रेया, ऋतिक यादव, निकिता कुशवाहा, वर्षा, ध्रुव, राम, हेमंत, विवेक, साक्षी, बिपुल, राज, अमन सिंह आदि मौजूद रहे।