संदेश

ओपेन डे समारोह में बच्चों की बहुमुखी प्रतिभा देख अभिभावक गद्गद् हुए

चित्र
मोन्टेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) लखनऊ द्वारा ‘ओपेन डे समारोह’ का भव्य आयोजन आज विद्यालय के सजे-धजे प्रांगण में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं की बौद्धिक एवं कलात्मक प्रतिभा देख अभिभावक गद्गद् हो गये। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने ‘ओपेन डे समारोह’ का विधिवत् शुभारम्भ किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में डा. गाँधी ने कहा कि इस प्रकार के समारोह बच्चों के दिन प्रतिदिन के जीवन में नया उत्साह व उल्लास जगाते हैं और उन्हें अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर प्रदान करते हैं।ओपेन डे समारोह का शुभारम्भ स्कूल प्रार्थना, सर्व-धर्म प्रार्थना व विश्व एकता प्रार्थना से हुआ। समारोह में जहाँ एक ओर विद्यालय के छात्रों ने अपनी रचनात्मक व सृजनात्मक क्षमता का अभूतपूर्व प्रदर्शन कर अभिभावकों के रूप में उपस्थित दर्शकों का दिल जीत लिया प्रतिभागी छात्रों का उत्साह देखते ही बनता था जिसके माध्यम से इन छोटे-छोटे बच्चों की बहुमुखी प्रतिभा निखर कर सामने आयी। इस अवसर पर छात्रों ने आर्ट एण्ड क्राफ्ट, जूडो-कराटे, इंग्लिश स्पीकिंग, मेन्टल मैथ्स, साइंस एक्सपेरीमेन्ट

अन्तर्जनपदीय पशु-वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड

चित्र
- हरीसिंह राजपूत, ब्यूरो चीफ, महोबा जनपद महोबा के थाना पनवाड़ी पुलिस टीम द्वारा अन्तर्जनपदीय पशु-वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड किया गया, चोरी की योजना बनाते समय 8 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। कब्जे से घटनाओं में प्रयुक्त 2 अदद चार पहिया वाहन, 8 अदद चोरी की मोटरसाईकिल, 8 मोबाइल फोन, 27,500 रूपये नकद तथा अवैध तमंचा-कारतूस बरामद हुआ। पुलिस अधीक्षक महोबा श्रीमती अपर्णा गुप्ता के निर्देशन पर अपराधों के प्रति जीरो टालरेंस की नीति के तहत जनपद में पशु-वाहन चोरी व नकबजनी की घटनाओं की रोकथाम व उसमें लिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में दिनांक 14 मार्च को अपर पुलिस अधीक्षक आर.के. गौतम व क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ सुश्री हर्षिता गंगवार के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक पनवाड़ी शाशि कुमार पाण्डेय द्वारा थाना स्तर पर गठित की गयी टीम को एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुयी । थाना पनवाड़ी पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र व आस-पास के थाना क्षेत्रों मे हो रही वाहन-पशुओं की चोरी के सम्बन्ध मे पंजीकृत मुकदमों के अनावरण हेतु लगातार अथक प्रयास किया जा रहा था, जिसके क्रम में

भारत ने पहली बार 2 आस्कर जीत इतिहास रचा

चित्र
- धीरेन्द्र सिंह परिहार एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर के गाने नाटु नाटु और गुनीत मोंगा की द एलिफेंट व्हिस्परर्स ने आस्कर्स में भारत का 94 साल का सूखा अब खत्म कर दिया। पहले द एलिफेंट व्हिस्परर्स को शार्ट फिल्म डाक्यूमेंट्री कैटगरी में जीत मिली उसके कुछ देर बाद नाटु नाटु गाने को बेस्ट ओरिजिनल सान्ग कैटगरी में आस्कर का अवार्ड मिला। आस्कर में एक ही साल में दो-दो अवार्ड भारतीय फिल्मों को मिला। इससे पूरे देश में खुशी देखी जा रही है। आम से लेकर खास तक, सभी इन फिल्मों के मेकर्स को खूब बधाई दे रहे हैं। आरआरआर के गाने नाटू-नाटू को आस्कर के लिए बेस्ट ओरिजिनल सान्ग कैटेगरी में नामिनेट किया गया था। इसी के साथ भारत के खाते में दो अवार्ड और जुड़ गए हैं। भारत की फिल्म आरआरआर के गाने नाटु-नाटु को आस्कर अवार्ड मिल गया है। इसी के साथ इस फिल्म ने इतिहास रच दिया है। नाटु-नाटु के सिंगर काला भैरव और राहुल सिप्लिगुंज ने रेड कार्पेट पर पहुंचकर अपनी तस्वीरें शेयर की। ऐसे में फिल्म के लीड एक्टर राम चरण ने ट्वीट करते हुए लिखा है, हम जीत गए, हम भारतीय सिनेमा के रूप में जीते हैं! हम एक देश के रूप में जीते आरआरआर के

महिलाए आगे बढ़ने के लिए सरकार की योजनाओं को जानकर लाभ प्राप्त करें: प्रतिभाग शुक्ला

चित्र
उत्तर प्रदेश के महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की राज्यमंत्री व रायबरेली जनपद की प्रभारी मंत्री श्रीमती प्रतिभा शुक्ला ने जनपद रायबरेली के राजकीय इण्टर कालेज के प्रांगण मे आयोजित आंगनबाड़ी कार्यकत्री, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं एवं महिला ग्राम प्रधान के साथ संयुक्त संवाद आदि  कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में आंगनबाड़ी कायत्रियों से कहा कि  आंगनबाड़ियों में बच्चों को टीकाकरण कार्य सहित अनुपूरक पुष्टहार वितरण आदि कार्य नियमित रूप से कराये। उन्होंने कहा कि महिला प्रधान द्वारा अब जो पद लिया है उसके दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करें और देखें कि गांव का कोई विकलांग व विधवा महिलाओं को पेंशन का लाभ दिलाया जाए। उन्होंने कहा कि महिला प्रधान है तो उसके क्षेत्र में किसी महिला पर अत्याचार कतई नहीं होना चाहिए। महिला प्रधान को अपनी ज़िम्मेदारी और अधिक ततपरता से करना चाहिए। गांव का सचिवालय जरूर जाएं और बैठें। महिला चौपाल लगाएं, उसमें समस्याओं को सुनें और उनका निराकरण कराएं। महिला प्रधानों से कहा कि कसम लें कि चौपाल लगाएं और रायबरेली की कोई बहन काम

अन्तर्राष्ट्रीय जनरेशन ग्लोबल एजूकेटर अवार्ड से शिक्षिकायें सम्मानित

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल लखनऊ की चार शिक्षिकाओं सुश्री शाश्वती मुखर्जी, सुश्री आँचल जेटली, सुश्री सोनल रस्तोगी एवं सुश्री दिव्या मेहता शरद ने अन्तर्राष्ट्रीय ‘जनरेशन ग्लोबल एजूकेटर अवार्ड’ अर्जित कर विश्व में देश का का नाम रोशन किया है। अन्तर्राष्ट्रीय संस्था ‘जनरेशन ग्लोबल’ के तत्वावधान में अमेरिका, इजिप्ट, मैक्सिको, इण्डोनेशिया, यू.ए.ई. समेत अनेक देशों के शिक्षक-शिक्षिकाओं के बीच सी.एम.एस. शिक्षिकाओं को शिक्षण पद्धति में उल्लेखनीय योगदान एवं भावी पीढ़ी में वैश्विक दृष्टिकोण विकसित करने के प्रयासों हेतु इस प्रतिष्ठित सम्मान से नवाजा गया है। जनरेशन ग्लोबल एजुकेटर अवार्ड दुनिया भर के शिक्षकों के लिए प्रतिष्ठा का विषय है, जो ‘टीचिंग-लर्निंग’ के उच्चस्तरीय वैश्विक मानकों पर आधारित है।सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने चारों शिक्षिकाओं को उनकी अभूतपूर्व उपलब्धि हेतु हार्दिक बधाई दी है। डा. गाँधी ने कहा कि सी.एम.एस. शिक्षकों की लगन व कर्तव्यनिष्ठा के बलबूते ही विद्यालय दिन प्रतिदिन नये कीर्तिमान गढ़ रहा है। जहाँ एक ओर सी.एम.एस. राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) की शिक्षिका सुश्री

कानूनगो के हाथ लाल हुए

चित्र
- सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र सोनभद्र के घोरावल तहसील में भ्रष्टाचार से लाल हुए कानूनगो के हाथ भूमि की पैमाइश के बदले पांच हजार रूपये रिश्वत का मामला घोरावल तहसील क्षेत्र के जितेंद्र कुमार ग्राम डोमखरी निवासी ने अपनी भूमि को पैमाइश कराने के लिए राजस्व निरीक्षक (कानूनगो) मटरू लाल से संपर्क किया। आरोप है कि इस कानूनगो ने इसके लिए दस हजार रूपये मांगे थे। लगभग 6 माह से तहसील के चक्कर काटते-काटते परेशान हो चुके जितेंद्र ने गूगल की मदद से एंटी करप्शन मिर्जापुर का नंबर निकाला 10 मार्च को अफसरों से फोन पर संपर्क कर उन्हें अपनी समस्या बताएं शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मिर्जापुर इकाई के इंपेक्टर विनय सिंह, वाराणसी   इकाई की संध्या सिंह, अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम मंगलवार को घोरावल पहुंची यहां केमिकल लगे नोट जितेंद्र कुमार को राजस्व निरीक्षक मटरू लाल को देने के लिए सोपे इस नोट को कानूनगो को देते ही एंटी करप्शन ने दबोच लिया।  

होली मिलन समारोह का आयोजन

चित्र
रायबरेली में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती प्रतिभा शुक्ला, राज्य मंत्री, महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग उत्तर प्रदेश सरकार मौजूद रही। इस अवसर पर जाति-धर्म व समाज के लोग  व  कार्यकर्ता मिलकर होलिकोत्तसव का आनन्द लेते हुए माथे पर तिलक लगाकर एक जुटता का परिचर दिया व मिलकर आगामी नववर्ष  में संगठन की मजबूती पर कार्य करने की वचन बधता दी। कार्यक्रम का सफल संचालन भाजपा की प्रदेश कार्य  समिति सदस्य श्रीमती किरन सिंह द्वारा किया गया जिसमें उन्होंनें कार्यक्रम में शमा बांध किया था। बैसवारा का पारंपरिक लोक गीत व फाग गायन हुआ। मुख्य अतिथि मंत्री द्वारा महिला सशक्तिकरण पर बल देते हुए ग्रामीण अंचलों में कुपोषण के शिकार के लिए जागरूकता पर बल दिया। उन्होंने कहा, एक पुरूष शिक्षित होता है तो एक व्यक्ति शिक्षित होता है वहीं अगर एक बालिका शिक्षित होती है तो पूरा परिवार शिक्षित होता है अतः पीछे जो हुए उसे भूलकर अब से हम प्रण लें कि हम शत् प्रतिशत बालिकाओं को शिक्षित करेंगे, महिला उत्पीडन समाप्त करेंगे व किसी भी बच्चे को कुपोषण का शिकार नहीं होने देंगे।