सेवानिवृत्त निदेशक स्वास्थ्य डा. रेखा रानी को भावभीनी दी गई विदाई

- प्रमोद कुमार स्वास्थ्य निदेशालय के सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग की निदेशक डा. रेखा रानी की सेवानिवृत्ति के अवसर पर भावभीनी विदाई दी गई। विदाई समारोह के अवसर पर डी.जी. हेल्थ डा. आरवपी सिंह सुमन, डा. पवन कुमार, डाक्टर सुधा मिश्रा, निदेशक पी.एच.सी. डा. साधना राठौर, डा. कविता आर्य आदि बड़ी संख्या में संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य द्वारा निदेशक स्वास्थ्य डा. रेखा रानी को पुष्प गुच्छ स्मृति चिन्ह आदि भेंटकर उनके कार्यो की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई। डा. रेखा रानी ने कार्यालय स्टाफ, सहयोगी आदि का आभार प्रकट किया। निदेशक स्वास्थ्य से.नि. डा. रेखा रानी अदि के परिजनों आदि डा. (प्रो.) प्राजंलि दत्त, इंजी रविदत्त, हार्दिक खन्ना, पूर्व उपनिदेशक सूचना प्रमोद कुमार, पलक एलआईसी, राम अचल, डा. विनोद दत्त, सचिन, संपादक संदीप कुमार आदि ने भी शुभकामनायें, स्वस्थ्य जीवन व उज्जवल भविष्य की कामना की है।