संदेश

News लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

तहसील में काटा हंगामा

चित्र
एक तरफ उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड बहुमत में सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भ्रष्टाचार मुक्त सरकार के दावे करते हैं लेकिन इस सरकार में गरीबों को लूटने में ग्राम प्रधान व कुछ अधिकारियों के द्वारा कोई कोर कसर नही छोड़ रहे है। पूरा मामला ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बेहरामऊ ग्राम सभा का है यहां पर ग्रामीणों का कहना है की प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हम लोगों को आवास मिलना था लेकिन ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत अधिकारी व रोजगार सेवक की दबंगई के सामने आवास हम को नहीं दिया जा रहा और हम से पैसे की मांग की जा रही है पैसा ना देने पर आवास सूची से नाम काट दिया गया और जो लोग आवास के पात्र नहीं हैं उनको आवास दे दिया गया और जो लोग आवास लेने के पात्र हैं उनको आवास नहीं दिया जा रहा हैं जिसकी शिकायत तहसील ऊंचाहार में खंड विकास अधिकारी को शिकायत पत्र सौंपा गया। जिसमे मौजूद रहे धर्मेंद्र पुत्र सुंदरलाल नन्हे लाल पुत्र रामपाल शिव भोला पुत्र सखाराम देशराज पुत्र सखाराम रामफेर पुत्र बाबूलाल सुनीता पत्नी बिंदेश्वरी राजवती पत्नी सदाशिव सखी पत्नी सियाराम सलमा बनो पत्नी मुन

अन्तर्रारष्ट्रीय मुख्य न्यायाधीश सम्मेलन का आनलाइन उद्घाटन राजनाथ सिंह करेंगे

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, लखनऊ द्वारा आयोजित ‘विश्व के मुख्य न्यायाधीशों का 21वाँ अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन’ 6 नवम्बर से प्रारम्भ हो रहा है। रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह 6 नवम्बर, शुक्रवार को सायं 5.00 बजे इस ऐतिहासिक सम्मेलन का आॅनलाइन उद्घाटन करेंगे जबकि लखनऊ की महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करेंगी। उक्त जानकारी सिटी मोन्टेसरी स्कूल के संस्थापक, प्रख्यात शिक्षाविद् एवं अन्तर्राष्ट्रीय मुख्य न्यायाधीश सम्मेलन के संयोजक डा. जगदीश गाँधी ने एक आॅनलाइन प्रेस कान्फ्रेन्स में पत्रकारों को दी। पत्रकारों से बातचीत करते हुए डा. गाँधी ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय मुख्य न्यायाधीश सम्मेलन 6 से 9 नवम्बर तक आॅनलाइन आयोजित किया जा रहा है। ‘भारतीय संविधान के अनुच्छेद 51’ पर आधारित यह ऐतिहासिक सम्मेलन विश्व एकता, विश्व शान्ति एवं विश्व के ढाई अरब से अधिक बच्चों के सुन्दर एवं सुरक्षित भविष्य को समर्पित है।  पत्रकारों से बातचीत करते हुए डा. गाँधी ने कहा कि सी.एम.एस. का मानना है कि न्यायिक बिरादरी के सहयोग से ही विश्व में एकता व शान्ति की स्थापना हो सकती है। विश्व समुदाय आज विभिन्न

वन्डरकिड-2020 प्रतियोगिता

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस), लखनऊ की कक्षा-7 की मेधावी छात्रा वगीशा सिंह ने ‘ब्रेनोबे्रन वन्डरकिड-2020’ प्रतियोगिता में ‘नेशनल टाॅपर’ का खिताब अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। इस उपलब्धि हेतु वगीशा को ट्राफी, मैडल, प्रशस्ति पत्र एवं एक हजार रूपये के नगद पुरस्कार से पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन शैक्षिक संस्था ब्रेनोब्रेन के तत्वावधान में राष्ट्रीय स्तर पर आॅनलाइन किया गया, जिसमें देश भर के लगभग 1500 विद्यालयों से 50,000 से अधिक छात्रों ने प्रतिभाग किया। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) की इस प्रतिभाशाली छात्रा ने मेंटल मैथ्स, लाॅजिकल एबिलिटी, जनरल नाॅलेज एवं स्पीड टाइपिंग में अपनी प्रतिभा का परचम लहराकर नेशनल टाॅपर का खिताब अपने नाम किया तथापि प्रतियोगिता के आयोजकों ने सी.एम.एस. छात्रा की बहुमुखी प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।  श्री शर्मा ने बताया कि यह प्रतियागिता छात्रों को बौद्धिक क्षमता पर ध्यान के

व्यापारियों की समस्याओं को गम्भीरता से ले अधिकारी

चित्र
जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल की अध्यक्षता में जिला व्यापार बन्धु की बचत भवन के सभागार कक्ष में आयोजित की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि व्यापारियों की समस्याओं का निराकरण युद्धस्तर पर करें। उन्होंने व्यापार से जुड़ी हुई समस्याओं को गम्भीरता से लिया जाये यदि समस्या का निराकरण जिलास्तर पर न हो उसे उच्चाधिकारियों के संज्ञान में नियामनुसार रखकर कर उसका निराकरण कराये जाए। बैठक में व्यापरियों ने शहर में आवार पशुओं की तरफ व नालियों की सफाई कह तरफ भी ध्यान आकर्षित किया जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने नगर पालिका अधिकारी व सीवीओं को उचित दिशा निर्देश करते हुए कार्यवाही करने को तत्काल करें। क्षेत्र में साफ-सफाई विद्युत आदि पर भी चर्चा हुई तथा साफ-सफाई, विद्युत सम्बन्धित कार्यो को दुरूस्त रखने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गये। बैठक में व्यापारियों ने सड़क/नाली निर्माण आदि प्रमुख बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा हुई तथा सम्बन्धित आधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिये गये। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने नगर पंचात/नगर पालिका परिषद को साफ-

वीर सावरकर को भारत रत्न देने के लिए ज्ञापन

चित्र
केसरिया हिन्दू वाहिनी देश के 26 राज्यो में कार्यरत एक गैर राजनीतिक संगठन है जो कि देश के स्वतंत्रता में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले अपने सभी योद्धाओं के लिए सम्मान के लिए भी प्रयासरत है। केसरिया हिन्दू वाहिनी देश के 26 राज्यो में कार्यरत एक गैर राजनीतिक संगठन है जो कि देश के स्वतंत्रता में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले अपने सभी योद्धाओं के लिए सम्मान के लिए भी प्रयासरत है। केसरिया हिन्दू वाहिनी देश के स्वतंत्रता आंदोलन में वीर सावरकर जी के द्वारा किये गए उनके अमूल्य सहयोग को एक सम्मान के रूप में उनको देने की मांग आपसे की है। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे है। केसरिया हिंदू वाहिनी के राष्ट्रीय प्रचारक ज्ञान प्रकाश तिवारी और रायबरेली जिले के युवा अध्यक्ष राज तिवारी के नेतृत्व में रायबरेली जिले में दिया गया ज्ञापन जिसमें सभी पदाधिकारियों ने डीएम, रायबरेली के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन देकर अनुरोध किया वीर सावरकर जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाए इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रचारक ज्ञान प्रकाश तिवारी ने कहा हमारा यह संगठन पूरे भारत में ज्ञापन देने का कार

1 दिसम्बर को खण्ड स्नातक व खण्ड शिक्षक निर्वाचन का मतदान

चित्र
उत्तर प्रदेश विधान परिषद के 5 खण्ड स्नातक एवं 6 खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों से निर्वाचित सदस्यों का कार्यकाल विगत 6 मई 2020 को समाप्त हो जाने के कारण हुई रिक्तियों को भरने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कार्यक्रम नियत कर दिया गया है। जिसमें निर्वाचन क्षेत्र लखनऊ खण्ड स्नातक की सदस्य श्रीमती कान्ति सिंह, वाराणसी खण्ड स्नातक केदार नाथ सिंह, आगरा खण्ड स्नातक डा0 असीम यादव, मेरठ खण्ड स्नातक हेम सिंह पुण्डीर शिक्षक नेता, इलाहाबाद-झाॅसी खण्ड स्नातक डा0 यज्ञ दत्त शर्मा, लखनऊ खण्ड शिक्षक सदस्य उमेश द्विवेदी, वाराणसी खण्ड शिक्षक चेत नारायण सिंह, आगरा खण्ड शिक्षक जगवीर किशोर जैन, मेरठ खण्ड शिक्षक ओम प्रकाश शर्मा नेता शिक्षक दल, बरेली-मुरादाबाद खण्ड शिक्षक संजय कुमार मिश्र तथा गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक ध्रुव कुमार त्रिपाठी विगत 6 मई 2020 को सेवानिवृत्ति हो चुके है। निर्वाचन कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है जिसमें निर्वाचन की अधिसूचना 5 नवम्बर 2020 है। इसी क्रम में नाम निर्देशन हेतु अंतिम तिथि 12 नवम्बर, नाम निर्देशनों की जांच 13 नवम्बर, नाम वापसी हेतु अन्तिम तिथि 17 नवम्बर है। मतदान 1 दिसम्

फरियादियों की समस्याए को तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिये

चित्र
जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल, पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने तहसील डलमऊ में कोविड-19 कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए तहसील दिवस सम्पूर्ण सामधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आईजीआरएस, तहसील समाधान दिवस, जनसुनवाई आदि के लम्बित प्रकरणों को भी समयबद्ध, गुणवत्ता एवं मानक के अनुरूप निस्तारण करें। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि तहसील समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिये। मुख्य विकास अधिकारी ने राजस्व, भूमि विवाद, विकास, पुलिस, जिला पूर्ति, समाज कल्याण विभाग आदि विभागों की समस्याओं को फरियादियों ने दी जिसके निराकरण के निर्देश सम्बन्धित विभागों व पुलिस थानों को दिये। इसके अलावा अन्य समस्याओं को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस के पश्चात मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल व पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने तहसील डलमऊ के परिसर में गंगा उत्सव के दूसरे दिन अवसर पर वृक्षारोपण

योग प्रतियोगिता

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अशर्फाबाद कैम्पस के तीन मेधावी छात्रों अक्षरा सक्सेना (कक्षा-7), मोहम्मद हारून गनी (कक्षा-3) एवं वान्या रस्तोगी (कक्षा-7) ने आॅनलाइन आयोजित सेन्ट्रल जोन योगा स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप में सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। इस प्रतियोगिता में सफलता अर्जित करने के उपरान्त अब ये छात्र राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपने विद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन यूपी योग एसोसिएशन, डिस्ट्रिक्ट लखनऊ योग एवं एस.आर. ग्रुप आॅफ इन्स्टीट्यूशन के संयुक्त तत्वावधान में किया गया, जिसमें सी.एम.एस. अशर्फाबाद के इन प्रतिभाशाली छात्रों ने टाॅप टेन में स्थान सुनिश्चित कर अपनी शारीरिक क्षमता व दमखम का परचम लहराया। प्रतियोगिता में लखनऊ के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया तथापि सी.एम.एस. के इन प्रतिभाशाली छात्रों ने विभिन्न योगासनों, यौगिक क्रियाओं एवं शारीरिक क्षमता का जोरदार प्रदर्शन किया।  श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. अपने छात्रों को उनकी रूचि के अनुसार वि

डीएम ने धान क्रय केन्द्रों का निरीक्षण किया

चित्र
जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने जनपद की गल्ला मण्डी रायबरेली के धान क्रय केन्द्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान धान क्रय केन्द्रों पर व्यवस्थाओं को दुरूस्त न पाये जाने पर केन्द्रों प्रभारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए चेताया कि क्रय केन्द्रों पर व्यवस्थाए शासन के निर्देशों के अनुरूप पूरी तरह से दुरूस्त रखे तथा त्वरित सुधार हेतु निर्देश दिये। दोषी कर्मचारी के दण्डात्मक कार्यवाही के लिए एफसीआई के वरिष्ठ अधिकारी को निर्देश दिये। डीएम ने खाद्य विपणन अधिकारी तथा उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद के सभी संचालित धान क्रय केन्द्रों का संचालन विधवत कराकर प्रत्येक दशा में धान की खरीद को बढ़ाये तथा सभी केन्द्रों पर सरकार द्वारा निर्देशित व्यवस्थाए जिसमें धान खरीद के दौरान धान क्रय केन्द्र प्रभारी से केन्द्रों में उपलब्ध बोरों, झन्ना, नमी मापक यंत्र, इलेक्ट्रानिक कांटा, भुगतान, धान खरीद के लक्ष्य एवं किसानों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। खाद्य विपणन अधिकारी ने डीएम को बताया कि निर्देशों के अनुपालन में मण्डी में पूर्ण में दो केन्द्र स्थापित थे अब तीन और

साइन्स एवं मैथ्स ओलम्पियाड में सिल्वर मैडल

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस), लखनऊ के कक्षा-11 के मेधावी छात्र आर्यन वर्मा ने इण्टरनेशनल सोसाइटी फाॅर ओलम्पियाड के तत्वावधान में आॅनलाइन आयोजित साइन्स एवं मैथ्स ओलम्पियाड में सिल्वर मैडल अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देश-विदेश के विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग कर अपने ज्ञान-विज्ञान का प्रदर्शन किया जिसमें कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के इस मेधावी छात्र ने सिल्वर मैडल अर्जित किया। विदित हो कि भावी पीढ़ी में विज्ञान व गणित के प्रति गहन अभिरूचि विकसित करने के उद्देश्य से यह ओलम्पियाड प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है। श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. में वैज्ञानिक युग के महत्व को स्वीकारते हुए छात्रों का दृष्टिकोण वैज्ञानिक एवं विश्वव्यापी बनाने के उद्देश्य से जोरदार प्रयास किये जा रहे हैं, यही कारण है सी.एम.एस. छात्र राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं में शानदार उपलब्धि अर्जित कर विद्यालय का गौरव बढ़ा

नये पोर्टल पर सूचनाए उपलब्ध

चित्र
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुसार जनसामान्य भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पोर्टल को नये पर सूचनाए उपलब्ध होंगी। जिसमें सभी प्रकार के फार्मो (फार्म-6, 6क, 7, 8 तथा 8क) को आनलाइन भरा जाना, मतदाता सूची में नाम ढूंढना, शिकायत दर्ज कराना, निर्वाचनों की सूचना।   आयोग के निर्देशानुसार अवगत होने एवं उपरोक्त प्रक्रिया आपके स्तर पर किये जाने हेतु आपके सक्रिय सहयोग की अपेक्षा है। 

स्वास्थ्य कर्मियों व फ्रंटलाइन वर्कर की भी जांची जाएगी सेहत

चित्र
कोरोना महामारी के समय में  स्वास्थय कर्मी सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं | ऐसे में स्वास्थ्य  विभाग  उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए 2 अक्टूबर से 23 अक्टूबर के मध्य “फिट हेल्थ वर्कर अभियान” चला रहा है | इस सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थय मिशन की मिशन निदेशक अपर्णा उपाध्याय ने जिले के सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को पत्र जारी कर निर्देश दिए हैं |  इस सम्बन्ध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वीरेन्द्र सिंह ने बताया- जिले के सभी स्वास्थ्य  कर्मियों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य  कर्मियों जैसे-आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आदि का गैर संचारी रोगों जैसे तीन तरह के कैंसर- ओरल, सर्विक्स और ब्रेस्ट, डायबिटीज एवं हाइपरटेंशन की जांच की जा रही है |  इस अभियान के तहत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र की आशा कार्यकर्ताओं, एएनएम, स्टाफ नर्स, लैब टैक्नीशियन, चिकित्साधिकारियों एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ-साथ शहरी स्थानीय निकायों के सभी स्वच्छता कर्मियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं की जांच सम्बंधित जिला चिकित्सालयों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, हेल्थ एंड वेलनेस

क्लैट परीक्षा में चयनित

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, लखनऊ के आठ मेधावी छात्रों ने काॅमन लाॅ एडमीशन टेस्ट (क्लैट) में चयनित होकर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। क्लैट में चयन के उपरान्त सी.एम.एस. के ये मेधावी छात्रों को बंगलुरु, कोलकाता, नई दिल्ली, लखनऊ, जोधपुर और पटियाला समेत देश भर के 18 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों में अण्डर-ग्रेजुएट लाॅ कोर्स एवं पोस्ट ग्रेजुएट लाॅ कोर्स में दाखिला ले सकेंगे एवं कानून स्नातक की डिग्री प्राप्त कर सकेंगे। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने सी.एम.एस. के इन मेधावी छात्रों को हार्दिक शुभकामनाएं व आशीर्वाद देते हुए विश्वास व्यक्त किया है कि सी.एम.एस. के ये होनहार छात्र आगे चलकर देश ही नहीं अपितु विश्व की न्यायिक व्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान देंगे तथापि प्रभावशाली अन्तर्राष्ट्रीय कानून व्यवस्था के प्रयासों को गति प्रदान करेंगे।  सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि क्लैट परीक्षा में चयनित मेधावी छात्रों में अलीगंज कैम्पस के छात्र आशीष शर्मा, राजेन्द्र नगर कैम्पस की सृष्टि वर्मा, इशिता शर्मा एवं उत्कर्ष गुप्ता, राजाजीपुरम कै

साफ-सफाई की व्यवस्था रहे दुरूस्त: डीएम

चित्र
जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने बचत भवन के सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु की आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए आये हुए अधिकारियों से कहा कि उघमियों के क्षेत्रों सहित जनपद के सभी क्षेत्रों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा उद्यमियों की समस्याओं को तत्काल निस्तारित किया जाए। क्षेत्र में बिजली की व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखा जाए अनावश्यक रूप से रोड लाईट दिनों में चले इसके लिए एक टीम गठित कर रोड लाईटों की चेक करने के निर्देश दिये। उद्यमियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही  लाभ परक योजनाओं को का लाभ बढ़चढ कर दिलाया जाए। जिलाधिकारी ने जपद के मिनी औद्येागिक स्थान खोजनपुर ऊँचाहार एवं शिवगढ रायबरेली के रिक्त आवंटन के सम्बन्ध में उपायुक्त उद्योग द्वारा बताया गया कि इसके लिए विज्ञप्ति प्रकाशित कराई गई थी। जिसमें इच्छुक उद्यमियों के उद्योग स्थापनार्थ आवेदन पत्र प्राप्त हुए है। जिस पर नियामानुसार कार्यवाही की गई है। औद्योगिक क्षेत्र में साफ-सफाई विद्युत आदि पर भी चर्चा हुई तथा साफ-सफाई, विद्युत सम्बन्धित कार्यो को दुरूस्त रखने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गये। उद्यमियों को एक जनपद एक उ

लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती मनाई गई

चित्र
कायस्थ महासभा एवं चित्रांश महासभा के संयुक्त तत्वाधान में लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती न्यू लाइट इंटरनेशनल स्कूल, रायबरेली के प्रबंधक शिवेंद्र श्रीवास्तव के आवास पर  मनाई गई। कार्यक्रम का संयोजन कायस्थ महासभा के युवा जिला अध्यक्ष शिवेंद्र श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस अवसर पर कायस्थ महासभा (पूर्वी) के जिला अध्यक्ष अरविन्द श्रीवास्तव, एडवोकेट ने कहा कि जयप्रकाश नारायण कायस्थ समाज से थे, जिन्होंने भारत छोड़ो आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाहन किया और ब्रिटिश सरकार के विरुद्ध चल रहे सविनय अनुज्ञा आंदोलन के माध्यम से अंग्रेजों को घुटने के बल चलने पर मजबूर कर दिया था। कायस्थ महासभा के जिला अध्यक्ष बृजेश श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा जेपी नारायण ने आपातकाल के दौरान संपूर्ण क्रांति अभियान के तहत भारतवर्ष में इमरजेंसी हटाने के लिए तत्कालीन सरकार को बाध्य किया था। महासभा के युवा जिला अध्यक्ष शिवेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि जेपी एक ऐसे स्वतंत्रता सेनानी थे जिनके संघर्ष को देखते हुए ही उन्हें मैग्सेसे पुरस्कार तथा मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। इस अवसर पर कायस्थ महासभा (

सेमिनार हाल का लोकापर्ण

चित्र
उत्तर प्रदेश के ग्राम्य विकास विभाग एवं समग्र ग्राम विकास मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ‘‘मोती सिंह’’ व राज्यमंत्री संसदीय कार्य/ग्राम्य विकास विभाग एवं समग्र ग्राम विकास आनन्द स्वरूप शुक्ल की सहभागिता में क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान में नवनिर्मित माॅडल सेमिनार हाल का फीता काट कर लोकापर्ण किया। मंत्री व राज्यमंत्री ने शिलान्यास एवं दीप प्रज्ज्वलित के उपरान्त अपने सम्बोधन में कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के चैमुखी विकास के लिए ग्राम्य विकास विभाग द्वारा अनेक कार्यक्रम व योजनाए चलाई जा रही है। योजनान्तर्गत पिछड़े राजस्व ग्रामो (मजरे, पूरवे, टोले, बसावट सहित) अवस्थापना, लाभार्थीपरक व विकास योजनाओं को प्रथमिकता पर संचालित किया गया है। क्षेत्रीय/जिला ग्राम्य विकास संस्थाओं के कार्य ग्रामीण विकास से सम्बन्धित समस्त योजनाओं का कार्यपरक अध्ययन एवं तथ्यपरक मूल्यांकन करना तथा सफलता एवं असफलता के बिन्दुओं पर विश्लेषण कर प्रतिवेदन करना है। संस्थान के माध्यम से विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण, परामर्शीय सेवाए, आपदा प्रबन्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम, पेयजल एवं स्वच्छता विषयक, सोशल

वाद्यसंगीत प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (प्रथम कैम्पस), लखनऊ की कक्षा-12 की प्रतिभाशाली छात्रा गर्विता मिश्रा ने अन्तर-विद्यालयी वाद्ययंत्र संगीत प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन माउंट कार्मेल कालेज द्वारा किया गया, जिसमें लखनऊ के कई प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। सी.एम.एस. की इस प्रतिभाशाली छात्रा ने तबले पर अपने हुनर व संगीत ज्ञान का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। निर्णायक मंडल द्वारा गर्विता को उसकी अभूतपूर्व प्रतिभा हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. अपने छात्रों को भौतिक, सामाजिक व आध्यात्मिक शिक्षा उपलब्ध कराने के साथ ही साँस्कृतिक व साहित्यिक क्षेत्रों में भी छात्रों का रुझान विकसित करता है तथापि उनकी क्षमता को पहचानकर उन्हें प्रोत्साहित करता है। यही कारण है कि सी.एम.एस. छात्र पढ़ाई में तो अव्वल रहते ही हैं साथ ही साथ गीत-संगीत, नृत्य, साहित्य व कला जैसे क्षेत्रों में

मानसिक स्वास्थ्य को अपनी प्राथमिकता मे लाना होगा

चित्र
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार व जनपद न्यायधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशन मे विश्व मानसिक विकार दिवस के अवसर पर लीगल ऐड क्लीनिक कुंडौली बछरावां तहसील महाराजगंज रायबरेली मे मानसिक स्वास्थ्य अधिनियम, 1987 विषय पर संगोष्टि का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली श्री मयंक जायसवाल द्वारा बताया गया कि कोविड-19 ने जीवन शैली मे कई बदलाव किये है जिनके चलते मानसिक स्वास्थ्य पर इसका असर पड़ा है। संगोष्टि मे कम नींद आना, ज्यादा सोना, उलझन, घबराहट, हीन भावना आदि समस्याये है जो मानसिक बीमारियों से जुडी हुई है। विस्तार से चर्चा हुई बताया गया कि मानसिक समस्याये होने पर न केवल लोगो का जीवन प्रभावित होता है अपितु कई बार लोग आत्मघाती कदम उठा कर आत्महत्या तक कर लेते है। आज की भागदौड़ और चुनौतियों से भरी जीवनशैली के बीच हमें मानसिक स्वास्थ्य को अपनी प्राथमिकता मे लाना होगा। हर आयु वर्ग को यह समझने की जरुरत है की वह किसी भी स्थिती मे धैर्य न खोये और उत्पन्न परिस्थितियों का सामना करे। संगोष्टि मे वरिष्ठ अधिवक्ता ए. पी. रावत  परा विधिक स्

तीन प्रमुख संदेश वीयर मास्क, फोलो फिजिकल डिस्टेसिंग, मैनटेन हेड हाइजीन का करे पालन

चित्र
जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण की प्रभावी रोकथाम एवं बचाव हेतु अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनसामान्य को कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु आवश्यक है कि बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलने पर मास्क अवश्य लगाए व सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखे। खुद बचे और दूसरों को बचायेंगे संकल्प व प्रतिज्ञा ले कि कोविड-19 के बारे में सतर्क रहूगा और मुझे और मेरे साािथयो को इससे जुड़े खतरे को हमेशा ध्यान में रखूगा। इस घातक विषाणु के प्रसार को रोकने संबंधी सभी आवश्यक सावधानियां बरतने का वचन व कोविड से जुड़े आचार-व्यवहार का अनुसरण करने और दुसरों को इसके लिए प्रोत्साहित करने का भी वचन, सदैव मास्क/फेस कवर विशेष कर सार्वजनिक स्थलों पर दूसरों से कम से कम दो गज की दूरी बनाये रखूगा। प्रतिज्ञा में अपने हाथों को नियमित रूप से और अच्छी तरह साबून और पानी से धोऊगां तथा साथ ही हम एक साथ मिलकर कोविड-19 के खिलाफ इस लड़ाई जीतेगें। उन्होंने कहा कि विभिन्न कार्यालयांे, संस्थाओं आदि में स्थापित कोविड हेल्प डेस्क के सुचारू संचालन व सक्रिय रखा जाये। हेल्प डेस्क के निकट सूचना एवं जनसम्प

कम्प्यूटर के क्षेत्र में अद्वितीय प्रतिभा

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (द्वितीय कैम्पस), लखनऊ की कक्षा-3 की मेधावी छात्रा विदिशा शर्मा को कम्प्यूटर के क्षेत्र में अद्वितीय प्रतिभा हेतु व्हाइटहैट सर्टिफाइड गेम डेवलपर के खिताब से नवाजा गया है। विदिशा ने कम्प्यूटर क्षेत्र की शैक्षणिक संस्था ‘व्हाइटहैट जूनियर’ के कोडिंग सेशन में प्रतिभाग कर कम्प्यूटर विज्ञान के उत्कृष्ट ज्ञान व रचनात्मक प्रतिभा के दम पर यह उपलब्धि अपने नाम की है। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि ‘व्हाइटहैट’ बच्चों के लिए आॅनलाइन कोडिंग का एक ग्लोबल प्लेटफार्म है, जहाँ 6 से 14 वर्ष उम्र के बच्चों को प्रकृति प्रदत्त रचनात्मक प्रतिभा के विकास का अवसर प्रदान किया जाता है। इस ग्लोबल प्लेटफार्म पर विदिशा ने अपनी रचनात्मक प्रतिभा व कम्प्यूटर ज्ञान का परचम लहराकर साबित कर दिया है कि निकट भविष्य में वह देश का नाम रोशन करने को तत्पर है।   श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. सदैव ही विभिन्न रचनात्मक एवं सृजनात्मक प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपने छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा को निखारने एवं जीवन में आगे ही आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित करता रहता है। सी