संदेश

ज्ञान का आदान-प्रदान होने से नवाचार को बढावा मिलेगा

चित्र
- राजेन्द्र कुमार जनपद झांसी के बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय द्वारा महाराज सुहेल विश्वविद्यालय आजमगढ के साथ एम.ओ.यू. किया गया। शोध नवाचार एवं अन्य अकादमिक सहयोग से दोनों विश्वविद्यालयों में ज्ञान का आदान-प्रदान होने से नवाचार को बढावा मिलेगा। इस अवसर पर महाराज सुहेल देव विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजीव कुमार की उपस्थिती मे वहां के कुलसचिव तथा बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मुकेश पाण्डे की उपस्थिती में कुलसचिव विनय कुमार सिंह ने हस्ताक्षर किए। प्रोफेसर मुकेश पाण्डेय कुलपति द्वारा इस एम.ओ.यू. को ऐतिहासिक बताते हुए दोनों विश्वविद्यालयों को मिलकर शिक्षकों एवं छात्र हित मे कार्य करने पर जोर दिया। इस अवसर पर प्रोफेसर अवनीश कुमार, प्रोफेसर एस.पी. सिंह, प्रोफेसर सुनील काबिया, प्रोफेसर अर्चना वर्मा, प्रोफेसर काव्या दुबे, डा. रिषि सक्सेना, अनिल बोहरे, परीक्षा नियंत्रक, वित्त अधिकारी, तथा अन्य सम्मानित शिक्षक गण उपस्थित रहे।  

झाँसी मंडल के 33 रेल कर्मचारी सेवा निवृत्त

चित्र
- राजेन्द्र कुमार उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल से 33 रेल कर्मचारी सेवा निवृत्त हुए। सेवानिवृत्त हो रहे समस्त कर्मचारियों को कुल रू. 7 करोड़ 42 लाख की राशि का भुगतान एनईएफटी के माध्यम से किया गया। सेवानिवृत्ति समारोह के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा द्वारा सभी उपस्थित सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भुगतान विवरण, सेवा प्रमाण पत्र, पेंशन भुगतान आदेश (PPO) एवं स्मृति चिन्ह स्वरूप स्वर्ण जड़ित पदक प्रदान किए गए। मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को उनके दीर्घकालीन योगदान के लिए हार्दिक धन्यवाद प्रकट किया एवं उनके स्वस्थ, सुरक्षित एवं सुखद भविष्य की कामना की। उन्होंने आशा व्यक्त की कि रेल परिवार से जुड़ाव हमेशा बना रहेगा और वे समाज में अपने अनुभव व योगदान से नई प्रेरणा देंगे। इस गरिमामय अवसर पर मंडल कार्मिक अधिकारी अरूण सिंह तोमर एवं सहायक मंडल वित्त प्रबंधक श्री रवि कुमार सविता भी उपस्थित रहे।  

धूमधाम से मनाया गया प्रकाश उत्सव

चित्र
- विजय वर्मा गुरू तेग बहुदार साहिब का प्रकाश उत्सव यमुना पार के दिलशाद गार्डन, पूर्वी दिल्ली स्थित गुरू तेग बहादुर अस्पताल में गुरू तेग बहुदार साहिब जी का प्रकाश उत्सव श्री गुरू ग्रन्थ साहिब सर्व धर्म सेवा समिति की ओर से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। प्रितपाल सिंह चावला ने आए हुए पत्रकारों को संबोधित करते हुए जानकारी दी कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरबाणी कीर्तन का भव्य आयोजन हुआ। जिस में कई गुरूद्वारा मेंबर्स और सामाजिक कार्यकर्ताओं ओर हजारों संगता ने बनी कीर्तन सुना और गुरू का लंगर प्रसाद लिया, प्रितपाल सिंह चावला ने आगे  बताया कि हर साल गुरू तेग बहादुर साहिबजी का प्रकाश उत्सव में हास्पिटल के मरीजों के तंदुरूस्त होने की अरदास होती है और हमें सदैव गुरू तेग बहादुर साहिब जी के बताए हुए मार्ग पर ही चलना चाहिए।  इस भव्य कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए हुए लोगों में विशेष रूप से पदम श्री जितेंद्र सिंह शंटी, डा. अनिल गुप्ता, बालवीर सिंह विवेक विहार, स्वदेश सिंह दैनिक जगरण, प्रितपाल सिंह प्रधान तेलीवाड़ा, जसवंत सिंह बाबी, अभिजीत सिंह भोला, हरीश, राधेश्याम अरोड़...

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी

चित्र
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के शोधार्थियों ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय की अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में प्रस्तुत किए शोध पत्र - राजेन्द्र कुमार जनपद झांसी में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी के वाणिज्य एवं प्रबंधन संकाय के शोधार्थियों ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू), वाराणसी में आयोजित आईसीएसएसआर द्वारा प्रायोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में प्रतिभाग कर अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए। यह अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी सरदार वल्लभभाई पटेल की विरासत का पुनरावलोकन राष्ट्रीय एकता, समावेशी शासन और विकसित भारत 2047 की दृष्टि विषय पर केंद्रित थी। इस संगोष्ठी में विश्वविद्यालय के शोधार्थी मोहिनी सिंह यादव, प्रिया श्रीवास्तव, क्रांति, मोनल, अभिलाषा दुबे, जतिन सोनी, हेमंत कुमार, अंकुर चाचरा एवं दिव्या निगम ने अपने शोध पत्रों का सफलतापूर्वक प्रस्तुतीकरण किया। इनके शोध पत्रों में विकसित भारत 2047 के लक्ष्य से प्रत्यक्ष संवाद स्थापित किया गया, जिसे विशेषज्ञों ने सराहा। बीएचयू के प्रोफेसरों ने न केवल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के शोधार्थियों के उत्कृष्ट शोध कार्य की सराहना की, बल्कि विश्वविद्यालय द्वारा 26 जन...

शारीरिक शिक्षा संस्थान के छात्रों का प्लेसमेंट हुआ

चित्र
- राजेन्द्र कुमार जनपद झांसी के बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के नेक A ++ ग्रेड मिलने के उपरांत बहुत सारी कम्पनियों का रूझान छात्रों के प्लेसमेंट के लिए हुआ है। इसी क्रम  में विश्व विद्यालय के शारीरिक शिक्षा संस्थान के बीपीएड एवं एम.पी.एड. के छात्रों के असिस्टेंट फिजिकल ट्रेनर पद पर चयन के लिए मुंबई की द स्पोर्ट गुरूकुल प्राइवेट लिमिट कंपनी ने साक्षात्कार लिए।  ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट सेल के समन्वयक डा. संदीप अग्रवाल ने बताया कि कंपनी की तरफ से श्रीमती प्रतिभा सीनियर एच.आर. हेड, श्रीमती प्रीति, आपरेशन हेड ने प्री प्लेसमेंट टाक के बाद छात्रों का साक्षात्कार लिया। जिसमें 6 छात्रों का चयन 2.5 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर किया गया।  कार्यक्रम के शुरूवात मै शारीरिक शिक्षा संस्थान के समन्वयक डा राजीव बबेले ने कंपनी के प्रतिनिधियों को विभाग की उपलब्धियों, कोर्सेज एवं विभिन्न ट्रेनिंग प्रोगाम के बारे में जानकारी दी। प्री-प्लेसमेंट टाक के दौरान प्रतिभा जी ने छात्रों को गुरूकुल स्पोर्ट्स की कार्यप्रणाली, उपलब्ध पदों और खेल एवं फिटनेस उद्योग में करियर की संभावनाओं के बारे में जानकारी दी। इसक...

नकली सेल टैक्स अधिकारी बनकर हाईवे पर व्यापारियों व सरकार को लगाते लाखों का चूना

चित्र
- विजय वर्मा नई दिल्ली में बहरूपियों के ठगने के नए-नए तरीकों के संबंध में जानकारी देते हुए श्री भगवती ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन के एम.डी. सुनील झा एवं सतबीर शर्मा, हरियाणा नैनीताल ट्रांसपोर्ट एम.डी. रतन सिंह, कानपुर पटना ट्रांसपोर्ट एम.डी. रमन मिश्रा, राजकमल ट्रांसपोर्ट के एमडी मस्तराम बलिया, राजस्थान गुजरात फ्रेट करियर के एमडी कैलाश यादव, व सुमेर यादव, सुमित शर्मा प्रवीण कुमार शर्मा साथ ही समस्त व्यापारीगण एवं ट्रक चालकों की मिली जुली एक आम सभा दिलशाद गार्डन व न्च् बार्डर  में संपन्न हुई। जिसमें आए हुए पत्रकारों एवं समस्त व्यापारी समाज को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार एवं राज्य सरकारों का ध्यान अपनी बेहद गंभीर समस्या की ओर आकर्षित करते हुए सुनील झा ने एक बेहद ही गंभीर विषय को लेकर सभी का ध्यान आकर्षित किया। उनका कहना था कि उनके माल वाहक जब अपनी गाड़ी में माल भरकर राजस्थान हरियाणा दिल्ली से यूपी बिहार की ओर जाते हैं तभी उन बार्डर्स पर कई सारी लग्जरी गाड़ियो में ग्रुप बनाकर बैठे हुए कुछ आसामाजिक तत्व उस  हाईवे पर अपने आप को सेल टैक्स अधिकारी बताते हुए ट्रक ड्राइवरों को घेरकर धमकाते ह...

डा. अम्बेडकर सामाजिक समरसता के प्रतीक हैं

चित्र
- संदीप  रिछारिया  जगद्गुरू रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय, चित्रकूट (उत्तर प्रदेश) की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई, दर्शन विभाग एवं हिन्दी विभाग के संयुक्त तत्त्वावधान में डा. भीमराव अम्बेडकर की 136 वीं जयंती के संदर्भ में 24 अप्रैल 2025 को डा. अम्बेडकर और सामाजिक समरसता विषयक व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाषा संकायाध्यक्ष डा. किरण त्रिपाठी ने किया तथा दर्शन विभागाध्यक्ष डा. हरिकांत मिश्रा की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का शुभारंभ डा. अम्बेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पण से हुआ। हिन्दी विभाग के परास्नातक द्वितीय सेमेस्टर के छात्र शत्रुघ्न विश्वकर्मा द्वारा डा. अम्बेडकर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर अपने विचार व्यक्त किए गए। हिन्दी विभाग के शोधार्थी सत्येन्द्र यादव द्वारा स्वरचित दोहों से स्वरांजली अर्पित की गई। परास्नातक द्वितीय वर्ष की छात्रा इच्छा उपाध्याय तथा राममणि ने डा. अम्बेडकर के शैक्षिक प्रदेय पर विचार व्यक्त किए। हिन्दी विभाग के सहायक आचार्य डा. पीयूष कुमार द्विवेदी ने कहा कि डा. अम्बेडकर भारतीय राष्ट्रवाद के प्रबल समर...