ज्ञान का आदान-प्रदान होने से नवाचार को बढावा मिलेगा

- राजेन्द्र कुमार जनपद झांसी के बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय द्वारा महाराज सुहेल विश्वविद्यालय आजमगढ के साथ एम.ओ.यू. किया गया। शोध नवाचार एवं अन्य अकादमिक सहयोग से दोनों विश्वविद्यालयों में ज्ञान का आदान-प्रदान होने से नवाचार को बढावा मिलेगा। इस अवसर पर महाराज सुहेल देव विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजीव कुमार की उपस्थिती मे वहां के कुलसचिव तथा बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मुकेश पाण्डे की उपस्थिती में कुलसचिव विनय कुमार सिंह ने हस्ताक्षर किए। प्रोफेसर मुकेश पाण्डेय कुलपति द्वारा इस एम.ओ.यू. को ऐतिहासिक बताते हुए दोनों विश्वविद्यालयों को मिलकर शिक्षकों एवं छात्र हित मे कार्य करने पर जोर दिया। इस अवसर पर प्रोफेसर अवनीश कुमार, प्रोफेसर एस.पी. सिंह, प्रोफेसर सुनील काबिया, प्रोफेसर अर्चना वर्मा, प्रोफेसर काव्या दुबे, डा. रिषि सक्सेना, अनिल बोहरे, परीक्षा नियंत्रक, वित्त अधिकारी, तथा अन्य सम्मानित शिक्षक गण उपस्थित रहे।